Get App

Asia Cup 2025: ओमान की टीम से आज होगा पाकिस्तान का मुकाबला, जानें कब और कहां पर देखें मैच

Pakistan vs Oman: एशिया कप 2025 में आज चौथा मैच पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में दोनों टीमाों का ग्रुप ए में ये पहला मुकाबला है। आइए जानते है कब और कहां पर देंखें पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 4:03 PM
Asia Cup 2025: ओमान की टीम से आज होगा पाकिस्तान का मुकाबला, जानें कब और कहां पर देखें मैच
ओमान के सामने पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरूआत हो चुकी है। एशिया कप में अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए है। वहीं आज एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में पाकिस्तान और ओमान का ये पहला मुकाबला है। हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। ओमान के सामने पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते है कब और कहां पर देंखें पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला

पाकिस्तान की टीम मजबूत

ओमान एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने जा रहा है और टीम इसे खास बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। वहीं दुबई की धीमी पिच पर पाकिस्तान को स्पिनरों का फायदा मिल सकता है। हाल ही में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी यह रणनीति पाकिस्तान के लिए कारगर साबित हुई थी। वहीं पाकिस्तान और ओमान दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें