Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरूआत हो चुकी है। एशिया कप में अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए है। वहीं आज एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में पाकिस्तान और ओमान का ये पहला मुकाबला है। हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। ओमान के सामने पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।