Get App

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग? टूर्नामेंट की तारीखों पर आया ये बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में आयोजित होगा। बता दें 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 4:29 PM
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग? टूर्नामेंट की तारीखों पर आया ये बड़ा अपडेट
2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच न खेलने की मांग हो रही है। वहीं रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि, बीसीसीआई, ACC या ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर सकता है। वहीं अब एक नए रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने की पूरी संभावना है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को भरोसा है कि 2025 का पुरुष एशिया कप तय कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होने की संभावना है। वहीं एशिया कप 2025 का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जा सकता है।

जल्द जारी हो सकता है शेड्यूल

बता दें 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है। पहले भारत-पाक तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता थी, लेकिन अब हालात में बदलाव आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक करेगी और संभव है कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें