Get App

12 चौके और 8 छक्के...इस खिलाड़ी ने कंगारुओं का किया बुरा हाल...जड़ा ताबड़तोड़ शतक, अब एबी डिविलियर्स ने IPL टीमों से पूछा ये सवाल

साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने आस्ट्रेलियाई गेंजबाजों को काफी परेशान किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। डेवाल्ड ब्रेविस की इस तूफानी पारी के बाद साउथ अफ्रीका के पुर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल की टीमों पर भी सवाल उठाए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 8:41 PM
12 चौके और 8 छक्के...इस खिलाड़ी ने कंगारुओं का किया बुरा हाल...जड़ा ताबड़तोड़ शतक, अब एबी डिविलियर्स ने IPL टीमों से पूछा ये सवाल
साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने आस्ट्रेलियाई गेंजबाजों को काफी परेशान किया

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 41 गेंदों में शतक लगाया। 41 गेंदों में शतक जड़कर डेवाल्ड ब्रेविस ने खास मुकाम हासिल किया है। डेवाल्ड का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। इस शतक के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाई। डेवाल्ड ब्रेविस की इस तूफानी पारी के बाद साउथ अफ्रीका के पुर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने उनकी बैटिंग की तारिफ करने के साथ आईपीएल की टीमों पर भी सवाल उठाए है।

डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने आस्ट्रेलियाई गेंजबाजों को काफी परेशान किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने ये धमाकेदार पारी ऐसी मुश्किल पिच पर खेली जहां पर बाकि बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा था।

डिविलियर्स ने किया पोस्ट

एबी डिविलियर्स ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "आईपीएल टीमों के पास नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को चुनने का बड़ा मौका था, लेकिन इस मौके से बुरी तरह चुक गए। चेन्नई सुपर किंग्स या तो बहुत भाग्यशाली रही, या यह अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक है। ये लड़का डेवाल्ड ब्रेविस सच में खेल सकता है।" बता दें आईपीएल 2025 में सीजन के बीच में उन्हें चोटिल खिलाड़ी के तौर पर चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें