Glenn Maxwell ODI Retirement: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार (2 जून) को तत्काल प्रभाव से वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी। इसी के साथ उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अपने 13 साल के शानदार करियर को अलविदा कह दिया। हालांकि, वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उपलब्ध रहेंगे। उनके अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक खेलते रहने की संभावना है। उनका अब पूरा फोकस भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर होगा। 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने स्टीव स्मिथ के बाद संन्यास का ऐलान किया है। स्मिथ ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया था।