IPL 2025: आईपीएल 2025 में की शुरुआत होने में अब बस एक दिन ही बचा है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़कर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिए है। इस बार के आईपीएल में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, इसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो सालो से एक ही टीम में थे। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। जो पहले आरसीबी की तरफ से खेलते थे लेकिन इस बार वे गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में सीजन के शुरू होने से पहले सिराज ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।