Get App

IPL 2025: 'विराट कोहली ने हमेशा...' RCB छोड़ने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, आरसीबी के खिलाफ मैच को लेकर कही ये बात

Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो पहले आरसीबी के लिए खेलते थे, अब गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 5:13 PM
IPL 2025: 'विराट कोहली ने हमेशा...' RCB छोड़ने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, आरसीबी के खिलाफ मैच को लेकर कही ये बात
हाल ही में सीजन के शुरू होने से पहले सिराज ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया

IPL 2025: आईपीएल 2025 में की शुरुआत होने में अब बस एक दिन ही बचा है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़कर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिए है। इस बार के आईपीएल में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, इसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो सालो से एक ही टीम में थे। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। जो पहले आरसीबी की तरफ से खेलते थे लेकिन इस बार वे गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में सीजन के शुरू होने से पहले सिराज ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स में चुने जाने के बाद आरसीबी छोड़ना उनके लिए बहुत इमोशनल था। पिछले छह सालों से सिराज बेंगलुरु की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं।

आरसीबी छोड़ते वक्त काफी इमोशनल रहा

मोहम्मद सिराज ने एएनआई से कहा, "सच कहूं तो विराट कोहली ने मेरे करियर में बहुत मदद की है। 2018 और 2019 के मुश्किल समय में उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे टीम में बनाए रखा, जिससे मेरा प्रदर्शन और करियर दोनों बेहतर हुए। विराट कोहली हमेशा सपोर्टिव रहे हैं। आरसीबी छोड़ना मेरे लिए इमोशनल रहा था। अब देखना होगा कि 2 अप्रैल को उनके खिलाफ खेलते वक्त कैसा लगता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें