Imad Wasim Wife News: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों के घेरे में आ गए हैं। वसीम पर अपनी पत्नी सानिया अशफाक को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं। खबरों की मानें तो इमाद और उनकी पत्नी सानिया अशफाक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में पिता बने पूर्व क्रिकेटर पर बेवफाई का आरोप लगने के बाद वे अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं।
