Get App

IND vs AUS: टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, तीसरे मैच के बाद BCCI का बड़ा फैसला

Kuldeep Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने अचानक से लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को टी20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। बोर्ड ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 9:54 PM
IND vs AUS: टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, तीसरे मैच के बाद BCCI का बड़ा फैसला
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिला था

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई ने अचानक से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव कर दिया है। बीसीसीआई ने लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को टी20 स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव को दौरे के बीच में ही भारत वापस बुला लिया गया है। कुलदीप को अचानक लौटते देख फैंस भी हैरान रह गए हैं। बता दें कुलदीप यादव को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिला था। बीसीसीआई ने तीसरा टी20 मुकाबला जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने पोस्ट कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज़ से रिलीज़ किया जा रहा है। अब वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कुलदीप को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए रेड-बॉल गेम टाइम देने के लिए लिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें