एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। रिपोट्स के मुताबिक, 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। आइए जानते हैं किस-किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका।