Get App

Asia Cup 2025: ना गिल ना बुमराह...एशिया कप में किन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, यहां जानें

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर में से किन तीन खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम में चुना जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं अभिषेक शर्मा की टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 10:18 PM
Asia Cup 2025: ना गिल ना बुमराह...एशिया कप में किन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, यहां जानें
आइए जानते हैं किस-किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। रिपोट्स के मुताबिक, 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। आइए जानते हैं किस-किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका।

एशिया कप टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह पहले ही चुने जा चुके हैं, जबकि बाकी 11 स्थानों के लिए करीब 20 खिलाड़ी मुकाबला कर रहे हैं।

बल्लेबाजी में ये हो सकते है शामिल

एशिया कप में भारत के बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर में से किन तीन खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम में चुना जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं अभिषेक शर्मा की टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। जायसवाल और गिल ने आईपीएल और पिछले साल की टी20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दुनिया के नंबर 2 टी20I बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टीम में शामिल हो सकते हैं। तिलक नंबर 3/4 की भूमिका के लिए फिट हैं। वहीं अगर फिनिशर की भूमिका की बात करें तो रिंकू सिंह और शिवम दुबे इसके लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का चयन होना तय माना जा रहा है। चयन समिति के लिए खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें