India-Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच पिछले चार दिनों से चली आ रही लड़ाई अब रुक गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है। 6-7 मई की रात भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए टकराव को 10 मई को रोक दिया गया। वहीं दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद IPL फैंस को टूर्नामेंट के फिर से शुरु होने की उम्मीदें जग गई हैं। भारत पाकिस्तान तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित किए गए आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की संभावना अब नजर आने लगी है।