CSK vs DC: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब तीसरे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी दिल्ली टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल दिल्ली एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं CSK , दिल्ली के इस विजयरथ को रोकना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या DC में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।