CSK vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार चार मैच हारने के बाद CSK इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं लखनऊ भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।