DC vs RCB Highlights: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को मात दी। आरसीबी ने दिल्ली से अपनी हार का भी बदला लिया है। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना कप्तान रजत पाटीदार के लिए काफी सही साबित हुआ। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए।