Get App

GT vs LSG Highlights: पंत की टीम ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल, रनों की बारिश में लखनऊ ने मारी बाजी

GT vs LSG Highlights: रदरफोर्ड के आउट होते ही गुजरात की टीम बिखर गई और लगातार विकेट गिरते गए। रदरफोर्ड के बाद शाहरुख खान 57 रन, अरशद खान एक, राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह गुजरात की टीम 20 ओवर में 202 रन ही बना पाई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 23, 2025 पर 12:05 AM
GT vs LSG Highlights: पंत की टीम ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल, रनों की बारिश में लखनऊ ने मारी बाजी
GT vs LSG Highlights: IPL के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी

GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपने सम्मान की लड़ाई में जीत दर्ज की है। IPL के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिचेल मार्श ने 117 रन बनाए। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई। पंत की टीम ने इस मुकाबले को 33 रनों से अपने नाम किया।

लखनऊ ने शानदार शुरुआत

गुजरात के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मिचेल मार्श और एडेन मार्करम मैदान पर उतरे और दोनों ने तेजी से रन बटोरे। दोनों खिलाड़ियों ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। पावर प्ले के बाद भी दोनों खिलाड़ियों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 83 रन था। वहीं लखनऊ को पहला झटका 10वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर लगा जब ऐडन मार्करम 36 रन बनाकर आउट हुए।

मार्श का तूफानी शतक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें