IPL final : अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच होने वाला है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसके कारण होटल, एयर टिकट और ट्रांसपोर्टेशन काफी महंगा हो चुका है। लेकिन डिमांड हाई है। मुंबई के सहजवीर छाबड़ा पंजाब किंग के बड़े फैन है और जिस होटल में टीम रुकी है पिछले तीन-चार दिन से वहीं ठहरे हैं। चार गुना रूम रेंट दे रहे हैं। अभी अहमदाबाद की सभी होटलों के ऐसा ही माहौल है। सहजवीर छाबरा का कहना है कि वे ऊंचा रूम रेंट देकर भी में पंजाब किंग को सपोर्ट कर रहे हैं। अगर टीम फाइनल जीत जाए तो उनके पैसे वसूल हो जाएंगे।