Get App

IPL फाइनल के लिए अहमदाबाद तैयार, होटल किराया पिछले साल के मुकाबले डबल

IPL final : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल, कोल्डप्ले और ऐसे कई इवेंट हुए हैं। ट्रैवल पोर्टल्स के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल होटल, एयर टिकट के बुकिंग रेट 35 फीसदी तक बढ़ गए हैं। प्रीमियम होटल स्टे ₹6000 प्रति रात से बढ़कर ₹8200 हो गया है। बजट स्टे ₹2400 से बढ़कर ₹5200 हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 6:24 PM
IPL फाइनल के लिए अहमदाबाद तैयार, होटल किराया पिछले साल के मुकाबले डबल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल, कोल्डप्ले और ऐसे कई इवेंट हुए हैं। ट्रैवल पोर्टल्स के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल होटल, एयर टिकट के बुकिंग रेट 35 फीसदी तक बढ़ गए हैं

IPL final : अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच होने वाला है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसके कारण होटल, एयर टिकट और ट्रांसपोर्टेशन काफी महंगा हो चुका है। लेकिन डिमांड हाई है। मुंबई के सहजवीर छाबड़ा पंजाब किंग के बड़े फैन है और जिस होटल में टीम रुकी है पिछले तीन-चार दिन से वहीं ठहरे हैं। चार गुना रूम रेंट दे रहे हैं। अभी अहमदाबाद की सभी होटलों के ऐसा ही माहौल है। सहजवीर छाबरा का कहना है कि वे ऊंचा रूम रेंट देकर भी में पंजाब किंग को सपोर्ट कर रहे हैं। अगर टीम फाइनल जीत जाए तो उनके पैसे वसूल हो जाएंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल, कोल्डप्ले और ऐसे कई इवेंट हुए हैं। ट्रैवल पोर्टल्स के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल होटल, एयर टिकट के बुकिंग रेट 35 फीसदी तक बढ़ गए हैं। प्रीमियम होटल स्टे ₹6000 प्रति रात से बढ़कर ₹8200 हो गया है। बजट स्टे ₹2400 से बढ़कर ₹5200 हो गया है। अमदाबाद की फ्लाइट 60 से 100 फीसदी तक महंगी हो गई है। इस सेक्टर में अब बड़े निवेश भी हो रहे हैं। मसलन एजी ग्रुप ने हॉलीडे इन के साथ JV के तहत ₹200 करोड़ की लागत से फॉर स्टार होटल का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

फार्मा कंपनियों को मार्केटिंग के नाम पर डॉक्टरों को महंगे गिफ्ट देना पड़ेगा भारी, सरकार ने मांगा सारा ब्यौरा

AG Group के एमडी विक्रम भरवाड़ का कहना है कि अहमदाबाद में काफ़ी संभावनाएं है। उन्होंने यूएस के हॉलिडे इन के साथ करार किया है। 200 करोड़ की लागत से होटल बना रहे हैं। अहमदाबाद बिजनेस हब तो था ही अब टूरिज्म एक्टिविटी भी काफी बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें