इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में दिनों दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 19वीं मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सपुर जाइंट्स के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पहले 6 अप्रैल रविवार को खेला जाना था, लेकिन बाद में इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया और इसे मंगलवार 8 अप्रैल दोपहर 3.30 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया। IPL के इस सीजन में KKR ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। कुछ यही हाल LSG का भी है, उसने भी अब तक 4 मैच खेले और दो में जीत, दो में हार का मुंह देखना पड़ा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।