Get App

IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें पूरी प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

KKR vs LSG Match 19 : IPL के इस सीजन में KKR ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। कुछ यही हाल LSG का भी है, उसने भी अब तक 4 मैच खेले और दो में जीत, दो में हार का मुंह देखना पड़ा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 2:35 PM
IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें पूरी प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें पूरी प्लेयिंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में दिनों दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 19वीं मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सपुर जाइंट्स के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पहले 6 अप्रैल रविवार को खेला जाना था, लेकिन बाद में इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया और इसे मंगलवार 8 अप्रैल दोपहर 3.30 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया। IPL के इस सीजन में KKR ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। कुछ यही हाल LSG का भी है, उसने भी अब तक 4 मैच खेले और दो में जीत, दो में हार का मुंह देखना पड़ा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ की टीम काफी आगे नजर आती है। KKR और LSG के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 और कोलकाता ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 235 और लखनऊ का 210 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में कोलकाता का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 101 रन, तो LSG का 137 रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें