Get App

IPL 2025: आज जारी हो सकता है आईपीएल का शेड्यूल, कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया था। बीसीसीआई आईपीएल को जल्द ही शुरू करवाने के योजना बना रही है। इस शेड्यूल भी आज आ सकते हैं, वहीं आईपीएल के फाइनल के वेन्यू को लेकर खबर आ रही है कि इसको कोलकाता से किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 12, 2025 पर 8:52 AM
IPL 2025: आज जारी हो सकता है आईपीएल का शेड्यूल, कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल का मैच

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया है। वहीं अब आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल को शुरू करवाने की योजना बना रहा है। वहीं मैच के फाइनल वेन्यू में भी बदलाव किया जा सकता है। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन करने का ऐलान किया था।

कोलकाता की जगह यहां हो सकता है फाइनल मुकाबला

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी सभी पक्षों के लिए समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि टूर्नामेंट जल्द शुरू हो। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन बारिश की वजह से आईपीएल 2025 का फाइनल अब शायद कोलकाता से किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताब जीता था, जिसके बाद शहर को फाइनल मैच की मेजबानी के लिए चुना गया था।

आज जारी हो सकता है शेड्यूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें