Get App

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल प्लेऑफ की 4 टीमें फाइनल! PBKS, RCB, GT और MI में कौन बनेगा चैंपियन! देशें पूरा शेड्यूल

IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन में शीर्ष चार दावेदार हैं जो प्रतिष्ठित खिताब की तलाश में प्लेऑफ में एंट्री कर चुके हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में शीर्ष चार स्थानों पर हैं। अब फाइनल खेलने के लिए ये चारों टीमें प्लेऑफ में संघर्ष करेंगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 28, 2025 पर 9:02 AM
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल प्लेऑफ की 4 टीमें फाइनल! PBKS, RCB, GT और MI में कौन बनेगा चैंपियन! देशें पूरा शेड्यूल
IPL 2025 Playoffs: क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी

IPL 2025 Playoffs: कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में मंगलवार (27 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 गेंद रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करेगी। जबकि इसके अगले दिन एलीमिनेटर 1 में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा।

शेड्यूल के मुताबिक, प्लेटऑफ की शुरुआत 29 मई से होगी। इस दिन क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मोहाली के पास स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलीमिनेटर में मुकाबला करेंगी। इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

इसके अगले दिन यानि 30 मई को एलीमिनेटर 1 खेला जाएगा। इसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भी मुल्लांपुर में होगा। यह मैच जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी। जबकि हारने वाली टीम IPL टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें