Virat Kohli: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी। आरसीबी ने दिल्ली से अपनी हार का भी बदला लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।