Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने रविवार रात क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून मंगलावर को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई ने पंजाब को 204 रन का टारगेट दिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।