Get App

IPL 2025: मैच जीतने के बाद अपने ही टीम के खिलाड़ी से क्यों नाराज हुए श्रेयस अय्यर? वीडियो हुआ वायरल

Shreyas Iyer: क्वालीफायर-2 मुकाबले पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कप्तान श्रेयस अय्यर मैच में विनिंग छक्का लगाकर पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। वहीं मैच के बाद वह साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर नाराज होते दिखे। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 6:15 PM
IPL 2025: मैच जीतने के बाद अपने ही टीम के खिलाड़ी से क्यों नाराज हुए श्रेयस अय्यर? वीडियो हुआ वायरल
पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने रविवार रात क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून मंगलावर को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई ने पंजाब को 204 रन का टारगेट दिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

श्रेयस अय्यर मैच विनिंग छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। जीत के बाद वे काफी शांत नजर आए और कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया। वहीं मैच के बाद वह साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर नाराज होते दिखे। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

क्यों नाराज हुए अय्यर

वारयल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद श्रेयस अय्यर शशांक सिंह पर नाराज हो गए और गुस्से में उन्होंने कहा कि वे उनसे बात न करें। श्रेयस ने शशांक से हाथ भी नहीं मिलाया। दरअसल,पंजाब के कप्तान श्रेयस के गुस्सा करने की वजह शशांक का रन आउट है। दरअसल, पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला जब आखिरी ओवरों में पहुंचा तो पंजाब किंग्स दबाव में थी और हर रन कीमती था। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। शशांक रन लेते समय दौड़ते समय सुस्ती दिखाई जिससे पर रन आउट हो गए। उस समय पंजाब को 21 गेंदों में 35 रन चाहिए थे और उनके पास 6 विकेट बचे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें