MI vs GT Highlights: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में कमाल कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दे दी है। न्यू चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले रनों का पहाड़ खड़ा किया। रोहित शर्मा के 81 रनों की पारी के बदौलन मुंबई ने 20 ओवर में 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने भी कड़ा मुकाबला किया पर टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। गुजरात की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना पाई।