MI vs PBKS Weather: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आज आईपीएल का क्वालीफायर 2 खेला जा रहा है, जो भी टीम ये मैच जीतेगा वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। क्वालीफायर 2 का मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।