MI vs SRH Pitch Report: जैसे-जैसे IPL 2025 का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ रहा है। आईपीएल में अबतक कुल 32 मुकाबले खेल जा चुके हैं। वहीं आईपीएल का 33वां मुकाबला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। MI और SRH के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। MI और SRH दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर यहां आई है। IPL के इस सीजन में MI ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 2 में उसकी जीत हुई और 4 में हार मिली है। जबकि SRH इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत और 4 में हार का मुंह देखना पड़ा। मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।