PBKS vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल प्लेऑफ के लिए चार टीमों ने टिकट कटा लिया है, जिसमें आसीबी, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शामिल हैं। वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की जंग जारी है। नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए पंजाब किंग्स 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दिल्ली ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार की थी पर निर्णायक मुकाबले में उसे मुंबई के हाथों हार मिली और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। दोनों टीमों के बीच आईपीएल का 66वां मुकाबला 24 मई को शाम 7.30 बजे जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।