PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 15 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड स्टेडियम है। IPL के इस सीजन में PBKS ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में उसकी जीत हुई और 1 में हार मिली है। जबकि KKR ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है।