PBKS vs LSG Highlights: दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज आईपीएल 2025 का पहला मुकबाला खेला गया। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए खेले गए मैच से पहले आसमान से बारिश की आशंका जताई जा रही थी, पर धर्मशाला में फैंस को रनों की बारिश देखने को मिली। इस मैच में 40 ओवर में 400 से भी ज्यादा रन बने। वहीं इस रनों की बारिश में बाजी पंजाब ने मारी। पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पंत की टीम 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।