GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट की नुकसान पर 243 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी।