Get App

Rajat Patidar: 'मैं बतौर रिप्लेसमेंट टीम में नहीं...', IPL 2022 में नहीं चुने जाने पर कैसा था रजत पाटीदार का रिएक्शन

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है। हाल ही में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि जब 2022 के मेगा नीलामी में उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था तो उनको कैसा लगा था

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 17, 2025 पर 4:04 PM
Rajat Patidar: 'मैं बतौर रिप्लेसमेंट टीम में नहीं...', IPL 2022 में नहीं चुने जाने पर कैसा था रजत पाटीदार का रिएक्शन
रजत पाटीदार बताया कि नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद वो इंदौर में अपने लोकल मैच खेलने लगे थे

आईपीएल 2025 के इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं हाल ही में आरसीबी के कप्तान ने बताया कि, जब उनको साल 2022 की मेगा नीलामी में जब उन्हें नहीं चुना गया तो उस वक्त वह काफी निराश थे। बाद में उन्हें एक चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर आरसीबी टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल नहीं होना चाहते थे। इस मुश्किल दौर में विराट कोहली ने उनका पूरा साथ दिया। विराट कोहली के सर्पोर्ट से वह खुद को नए कप्तान के रूप में टीम की जिम्मेदारी संभालने में सफल हुए।

आईपीएल 2025 में अब तक पाटीदार ने 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं और टीम के मध्य क्रम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। आरसीबी की नजरें अब भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी पर टिकी हैं और पाटीदार इस लक्ष्य को पाने के सफर में टीम की एक मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं।

2022 में टीम में नहीं चुने जाने पर रजत ने क्या कहा

आरसीबी पॉडकास्ट में रजत पाटीदार ने खुलकर बताया कि, "2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें एक मैसेज मिला था जिसमें कहा गया था कि वह तैयार रहें क्योंकि टीम उन्हें खरीद सकती है। पाटीदार को उम्मीद थी कि उन्हें एक और मौका मिलेगा और वो फिर से आरसीबी की टीम का हिस्सा बनेंगे। लेकिन जब मेगा नीलामी हुई तो उन्हें नहीं चुना गया। इस वजह से वह थोड़े दुखी हो गए थे।" लवनीथ सिसोदिया की चोट ने रजत पाटीदार को एक और मौका जरूर दिया, लेकिन इस पर भी वे ज्यादा खुश नहीं थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें