आईपीएल 2025 के इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं हाल ही में आरसीबी के कप्तान ने बताया कि, जब उनको साल 2022 की मेगा नीलामी में जब उन्हें नहीं चुना गया तो उस वक्त वह काफी निराश थे। बाद में उन्हें एक चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर आरसीबी टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल नहीं होना चाहते थे। इस मुश्किल दौर में विराट कोहली ने उनका पूरा साथ दिया। विराट कोहली के सर्पोर्ट से वह खुद को नए कप्तान के रूप में टीम की जिम्मेदारी संभालने में सफल हुए।