Get App

RCB vs PBKS Highlights: चार ओवर 17 रन और दो विकेट... आरसीबी के ऐतिहासिक जीत का हीरो रहा ये खिलाड़ी, पलट दिया मैच का पासा

RCB vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए और जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ RCB आईपीएल इतिहास की आठवीं चैंपियन टीम बन गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:27 AM
RCB vs PBKS Highlights: चार ओवर 17 रन और दो विकेट... आरसीबी के ऐतिहासिक जीत का हीरो रहा ये खिलाड़ी, पलट दिया मैच का पासा
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया

RCB vs PBKS Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीत गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम विराट कोहली (43 रन), जितेश शर्मा (24 रन) और रजत पाटीदार (26 रन) की पारी की बदौलत पंजाब को 191 रन का टारगेट दिया था। टारगेट की पीछा करने पंजाब की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना पाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट चटकाए। वहीं पंजाब को अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट मिले।

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया। आरसीबी अब वह आईपीएल खिताब जीतने वाली आठवीं टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 3 बार चैंपियन बनी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स भी एक-एक बार ट्रॉफी जीत चुके हैं।

कैसी रही पंजाब की बैटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें