RCB vs PBKS Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीत गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम विराट कोहली (43 रन), जितेश शर्मा (24 रन) और रजत पाटीदार (26 रन) की पारी की बदौलत पंजाब को 191 रन का टारगेट दिया था। टारगेट की पीछा करने पंजाब की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना पाई।