Rishabh Pant and Digvesh Singh Fined: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने 12 रनों से जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पर बीसीसीआई ने सख्त कार्रवाई की है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना तो वहीं गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह लगातार दूसरा मैच है जब दिग्वेश पर फाइन लगाया गया है।