RR vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का कारवां अब प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन में अब तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अब आईपीएल का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (GT) के बीच होगा। यह मुकाबला 1 मई को शाम 7.30 बजे राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।