दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा ने बड़ा खुलासा किया है। कगिसो रबाडा ने खुलासा किया कि वे डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण टेम्पररी बैन झेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20) के दौरान ICC की बैन दवाई खाई थी। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 के दौरान गुजरात टाइटन्स की टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने खुद एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। डोप टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 3 अप्रैल को IPL छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा।