Get App

शुभमन गिल नहीं, श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के अगले ODI कप्तान! क्या है BCCI का प्लान? जानिए

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अक्टूबर की शुरुआत में ही ODI कप्तान बन सकते हैं, लेकिन यह रोहित शर्मा के भविष्य पर निर्भर करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस संबंध में निर्णय एशिया कप के बाद लिया जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 11:38 AM
शुभमन गिल नहीं, श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारत के अगले ODI कप्तान! क्या है BCCI का प्लान? जानिए
आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए, BCCI एक ही खिलाड़ी के कंधों पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहता है

India's ODI Captain: BCCI ने अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। T20 टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद टीम के चयन को लेकर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए एक बड़ी प्लानिंग कर रहा है। बोर्ड अय्यर को रोहित शर्मा के बाद वनडे में कप्तान बनाना चाह रहा है।

बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 9 सितंबर से UAE में होने वाले 2025 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी T20I मैच खेला था। 30 वर्षीय अय्यर टीम में जगह नहीं बना पाए, जिस पर अगरकर ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अय्यर किसकी जगह लेंगे।

BCCI का ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ रणनीति पर है फोकस 

'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर तीनों फॉर्मेट में औपचारिक और अनौपचारिक चर्चाएं हुई है। आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए, BCCI एक ही खिलाड़ी के कंधों पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहता है। गिल फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम बिना रुके क्रिकेट खेलेगी। वर्कलोड को साझा करने के लिए, BCCI दो अलग-अलग कप्तानों का विचार कर रहा है, जिसका मतलब है कि गिल तीनों फॉर्मेट के कप्तान नहीं बन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें