Pakistan Waqar Younis : भारत और इंग्लैंड के हाल ही में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सिरीज, क्रिकेट के रोमांच की हर कसौटी पर खरा उतरा। इस सीरीज के हर के मैच काफी रोमांचक रहा। वहीं आखिरी ओवल टेस्ट में तो अंतिम लम्हों तक कोई ये कह पाने की स्थिति में नहीं था कि कौन सी टीम बाजी मारेगी। पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। इस जीत के बाद दुनिया भर में सिराज की तारीफ हो रही है। वहीं इन सबके बीच पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की है।
1989 से 2003 तक पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 87 टेस्ट में 373 विकेट और 262 वनडे में 416 विकेट लेने वाले वकार यूनिस ने कहा कि, अहमदाबाद के 31 वर्षीय बुमराह दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।
आकाश चोपड़ा ने किया ये खुलासा
पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात वकार यूनिस से हुई थी और वे उनके साथ कार में सफर कर रहे थे। इस दौरान चोपड़ा ने बुमराह की तुलना दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम से की और यूनिस से उनकी राय पूछी। यूनिस ने जवाब दिया कि बुमराह "हम सब से बेहतर" हैं। चोपड़ा के मुताबिक, यूनिस ने बुमराह की शानदार गेंदबाजी कला और तेज दिमाग की तारीफ करते हुए उन्हें अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया।
आकाश चोपड़ा ने बताया, “हम कार में सफर कर रहे थे और वकार यूनिस मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा, ‘पूरा क्रिकेट जगत वसीम अकरम की गेंदबाज़ी की विविधता और कंट्रोल का सम्मान करता है। वह बेमिसाल थे। क्या बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं?’ इस पर वकार ने कहा, ‘नहीं, वह हम सब से बेहतर हैं। उनकी उम्र में हमारी सोच इतनी गहरी नहीं थी। उनका कौशल और सोच दोनों बेहतर हैं। वह दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’”
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जनवरी 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद, जसप्रीत बुमराह ने अब तक 48 टेस्ट में 219 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे 2023 विश्व कप फाइनल में और आखिरी टी20, 2024 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। दोनों मैचों में उन्होंने 2-2 विकेट चटकाए थे। हाल ही में भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में बुमराह ने तीन टेस्ट मैच खेलकर 14 विकेट लिए। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पांच मैचों में 32 विकेट झटके। 2024 में गेंदबाजी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।