Get App

IND vs AUS: शुभमन गिल के आउट होने पर मायूस हुईं सारा तेंदुलकर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

IND vs AUS: होबार्ट में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद थीं। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं गिल के आउट होने के बाद सारा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 8:24 PM
IND vs AUS: शुभमन गिल के आउट होने पर मायूस हुईं सारा तेंदुलकर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस मैच में शुभमन गिल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी है। वहीं इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम पहुंची थी। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं गिल के आउट होने के बाद सारा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में शुभमन गिल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

भारत की पारी के छठे ओवर में शुभमन गिल ने नाथन एलिस की गेंद पर शानदार चौका लगाया, जिस पर स्टैंड्स में बैठी सारा तेंदुलकर भी खुश नजर आईं।। इसी समय कैमरा सीधे स्टैंड्स में बैठी सारा की तरफ गया, जो मैच का मजा लेती दिखीं। लेकिन अगली ही गेंद पर एलिस ने चालाकी से स्लोअर गेंद डाली और गिल आउट हो गए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारा थोड़ी मायूस नजर आई। चौके से लेकर आउट होने तक का ये पल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें