IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी है। वहीं इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम पहुंची थी। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं गिल के आउट होने के बाद सारा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में शुभमन गिल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
