IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय घायल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद से कहीं ज्यादा गंभीर निकली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिब केज (पसली) में चोट लगने के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, जिसके चलते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अय्यर को यह गंभीर चोट एलेक्स कैरी का एक बेहतरीन कैच लपकने की कोशिश में लगी।
