Get App

Shubman Gill: 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित-कोहली... कप्तान शुभमन ग‍िल ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill: रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे में भारत के लिए खेलते हैं, उन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, वे इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर वापसी करने वाले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:01 PM
Shubman Gill: 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित-कोहली... कप्तान शुभमन ग‍िल ने दिया बड़ा बयान
Shubman Gill: शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे? हाल ही में रोहित शर्मा को टीम इंडिया के वनडे के कप्तानी से हटाया जा चुका है और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। गिल के कप्तान बनने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या अनुभवी खिलाड़ी अब भी टीम के रोडमैप का हिस्सा हैं। वहीं इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने दिया है।

रोहित-कोहली को लेकर गिल ने कही ये बात

नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भले ही ज्यादा कुछ न कहा हो, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही उनकी नजर में 2027 वनडे विश्व कप की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं। गिल ने यह बयान दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। गिल ने कहा, “बिल्कुल। इन दोनों खिलाड़ियों के पास जो अनुभव और उपलब्धियां हैं, वे किसी से कम नहीं। उन्होंने भारत के लिए अनगिनत मैच जिताए हैं, और उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना बेहद मुश्किल है। दुनिया में ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं जिनमें इतनी प्रतिभा, कौशल और अनुभव एक साथ मौजूद हो। इसलिए, हम निश्चित रूप से उन्हें अपनी भविष्य की योजनाओं में शामिल कर रहे हैं।”

गिल के हाथों में है कमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें