Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे? हाल ही में रोहित शर्मा को टीम इंडिया के वनडे के कप्तानी से हटाया जा चुका है और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। गिल के कप्तान बनने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या अनुभवी खिलाड़ी अब भी टीम के रोडमैप का हिस्सा हैं। वहीं इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने दिया है।