Get App

Shubman Gill Health Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल? टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी, BCCI ने दिया अपडेट

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी कर बताया की गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, लेकिन दूसरा मैच में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:01 PM
Shubman Gill Health Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल? टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी, BCCI ने दिया अपडेट
बोर्ड ने बताया कि उनका इलाज ठीक तरह से चल रहा है

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं इस सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई ने बुधवार को शुभमन गिली की चोट को लेकर मेडिकल अपडेट शेयर किया है। बीसीसीआई ने बताया शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी तो पहुंचेंगे, लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

शुभमन गिल कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन गर्दन पर चोटिल हो गए थे। बोर्ड ने बताया कि उनका इलाज ठीक तरह से चल रहा है और सुधार भी दिखाई दे रहा है, इसलिए वह टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे।

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंग गिल

बीसीसीआई ने बताया कि उनकी मेडिकल टीम शुभमन गिल की हालत पर लगातार नजर रखेगी। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउत अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। बीसीसीआई ने बताया कि दिए गए इलाज का गिल पर अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता का फैसला इसी आधार पर किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें