Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं इस सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई ने बुधवार को शुभमन गिली की चोट को लेकर मेडिकल अपडेट शेयर किया है। बीसीसीआई ने बताया शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी तो पहुंचेंगे, लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।
