Get App

Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के मैच पर भड़का ये वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी, कहा - 'उन परिवारों से पूछिए...'

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से न खेलने के मुद्दे पर मदन लाल ने कहा, "हम इतनी मजबूत स्थिति में नहीं हैं कि कोई सख्त फैसला ले सकें। बस बात इतनी सी है। अगर हम तय कर लें कि हमें पाकिस्तान से नहीं खेलना है, तो वही सही होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:30 PM
Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के मैच पर भड़का ये वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी, कहा -  'उन परिवारों से पूछिए...'
India vs Pakistan Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है।

India vs Pakistan Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के साथ होगा। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान से भारत के मैच को लेकर देश में काफी बवाल मचा हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर काफी रोष है। लोग पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का बड़ा बयान सामने आया।

उन परिवारों से पूंछे

1983 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाली टीम के सदस्य मदन लाल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्य खोए हैं, उनसे पूछिए उन्हें कैसा लगता है। उन्हें जिंदगी भर का दर्द मिला है। हम लोग ऐसी घटनाओं को जल्दी भूल जाते हैं, चाहे वो क्रिकेट मैच हों, आर्थिक मुद्दे हों या आईसीसी टूर्नामेंट। और आगे भी शायद ऐसा ही होगा। लेकिन अगर मेरी राय पूछें, तो मैं पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखूगा।"

पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से न खेलने के मुद्दे पर मदन लाल ने कहा, "हम इतनी मजबूत स्थिति में नहीं हैं कि कोई सख्त फैसला ले सकें। बस बात इतनी सी है। अगर हम तय कर लें कि हमें पाकिस्तान से नहीं खेलना है, तो वही सही होगा। लेकिन हमारे यहाँ एक आदत है कोई भी घटना हो, हम कुछ दिनों बाद उसे भूल जाते हैं। जिन लोगों ने अपने परिवार के लोग खोए हैं, उनके लिए ये बहुत गलत है। हालांकि ये फैसला बीसीसीआई और सरकार लेती है, आम जनता नहीं। अगर जनता से पूछा जाए, तो ज़्यादातर लोग यही कहेंगे कि पाकिस्तान से कभी मैच मत खेलो

एशिया कप मैच को लेकर खेल मंत्रालय ने कहा है कि वे अभी ‘इंतजार करो और देखो’ की स्थिति में हैं। मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “इस समय बीसीसीआई खेल मंत्रालय के अधिकार में नहीं आता है, क्योंकि राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक अभी तक पास नहीं हुआ है। ऐसे में मंत्रालय इसमें सीधे तौर पर कोई दखल नहीं दे सकता। लेकिन हम देखना चाहेंगे कि बीसीसीआई जनता की भावना को लेकर क्या कदम उठाता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें