Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज 12 मई टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। कोहली ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आज 14 साल हो गए जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। सच कहूं तो मैंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां लेकर जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर याद रखूंगा।"