Get App

'सही वक्त आ गया है...', अपने टेस्ट संन्यास पर विराट कोहली ने क्यों कही ये बात, दिया ये बड़ा बयान

Virat kohli : भारत के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने मई में बिना किसी शोर-शराबे के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने यह जानकारी सिर्फ एक छोटे से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसमें किसी वजह का जिक्र नहीं किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 6:56 PM
'सही वक्त आ गया है...', अपने टेस्ट संन्यास पर विराट कोहली ने क्यों कही ये बात, दिया ये बड़ा बयान
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने 12 मई टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने टेस्ट संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और टी20 फॉर्मेट को भी वो पहले ही अलविदा कह चुके हैं। कोहली अब वनडे क्रिकेट खलते नजर आएगें। वहीं अपने टेस्ट संन्यास के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा कि, उनकी उम्र ने इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई है।

संन्यास पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने लंदन में आठ जुलाई को युवराज सिंह द्वारा आयोजित चैरिटी कार्यक्रम में अपने टेस्ट संन्यास को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी। इस कार्यक्रम में कोहली ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में बताया कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा, "मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो आप समझ जाते हैं कि अब सही वक्त आ गया है।"

भारत के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने मई में बिना किसी शोर-शराबे के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने यह जानकारी सिर्फ एक छोटे से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसमें किसी वजह का जिक्र नहीं किया गया था। वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी संस्था 'यूवीकैन फाउंडेशन' के लिए एक खास डिनर कार्यक्रम लंदन में रखा था। इसी कार्यक्रम में विराट ने अपने टेस्ट संन्यास को लेकर पहली बार बयान दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें