Get App

Virat Kohli: 2027 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे विराट कोहली? खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट अपने अगले बड़े स्टेप के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे है। आइए जानते हैं विराट ने क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 4:32 PM
Virat Kohli: 2027 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे विराट कोहली? खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा
आईपीएल के बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी आईपीएल में काफी बिजी है। आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम अब तक खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम पहले नंबर पर है। आईपीएल के बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे 15 सेकंड के वीडियो में विराट ने बताया कि उनका अगला स्टेप क्या है।

विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वह मौजूदा समय में अपने अगले बड़े कदम के बारे में कुछ बता सकते हैं? इस पर विराट ने कहा, "अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता , लेकिन शायद वह 2027 का विश्व कप जीतने की कोशिश हो।"

साल 2023 के फाइनल में मिली थी हार

विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें अगला वनडे विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। साल 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत ने किया था। भारतीय टीम वनडे विश्व कप को जीतने के काफी करीब था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला हार गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें