Abhishek-Digvesh Controversy: IPL के 61वें मैच में 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ 20 गेंदों में 59 रनों की बदौलत इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली। सनराइजर्स की इस जीत ने प्लेऑफ के लिए पंत की टीम का खेल बिगाड़ दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो गई। जीत-हार तो अलग बात है पर इस मैच दो खिलाड़ियों के बीच एक तीखी नोकझोंक देखने को मिली।