WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड अब टूट गया है। जनवरी 2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे दिन 175 रन का टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया। एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है।
