Get App

WTC Table: क्या ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को हुआ फायदा? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कितनी बदली चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल

WTC Points Table: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात दी है। चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 100 फीसदी था, लेकिन सात टेस्ट में पहली हार के बाद ये कम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 5:08 PM
WTC Table: क्या ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को हुआ फायदा? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कितनी बदली चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल
इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की उम्मीदें तोड़ीं

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड अब टूट गया है। जनवरी 2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे दिन 175 रन का टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया। एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है।

कौन से नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 100 फीसदी था, लेकिन सात टेस्ट में पहली हार के बाद ये घटकर 85.71 हो गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार छह टेस्ट जीत की लय भी टूट गई। हालांकि इस नतीजे का पॉइंट्स टेबल में किसी टीम की पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया अब भी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

इंग्लैंड कौन से पोजिशन पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें