Get App

UEFA Champions League: चैंपियंस लीग का आ गया शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

UEFA Champions League : इस बार चैंपियंस लीग में आधे से ज्यादा यानी 19 टीमें यूरोप के चार बड़े देशों—इंग्लैंड, इटली, स्पेन और जर्मनी से होंगी, जिनमें से अकेले इंग्लैंड से छह टीमें खेलेंगी। वहीं इस सीजन में चार नए क्लब पहली बार हिस्सा लेंगे—नॉर्वे का बोडो/ग्लिम्ट, कज़ाकिस्तान का कैराट अल्माटी, साइप्रस का पाफोस और बेल्जियम का यूनियन सेंट-गिलोइस

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 4:56 PM
UEFA Champions League: चैंपियंस लीग का आ गया शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
चैंपियंस लीग 2025/26 का शेड्यूल सामने आ गया है।

UEFA Champions League : यूरोपीय क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस लीग 2025/26 का शेड्यूल सामने आ गया है। बता दें कि चैंपियंस लीग के 71वें सीजन का शेड्यूल काफी अलग है। चैंपियंस लीग के इस सीजन में 14 ऐसी टीमें खेलेंगी, जो पहले खिताब जीत चुकी हैं और मिलकर अब तक 50 ट्रॉफियां हासिल कर चुकी हैं। इनमें मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट-जर्मेन भी शामिल है। इस बार रियल मैड्रिड के पांच बार के विजेता कोच कार्लो एंसेलोटी टीम छोड़कर ब्राज़ील के कोच बन गए हैं। वहीं, पेप गार्डियोला ड्रॉ में सबसे सफल कोच माने जा रहे हैं, जिन्होंने तीन बार खिताब जीता है। उन्होंने दो बार बार्सिलोना के साथ और एक बार 2023 में मैनचेस्टर सिटी के साथ खिताब जीता है।

इंग्लैंड से सबसे ज्यादा टीमें 

इस बार चैंपियंस लीग में आधे से ज्यादा यानी 19 टीमें यूरोप के चार बड़े देशोंइंग्लैंड, इटली, स्पेन और जर्मनी से होंगी, जिनमें से अकेले इंग्लैंड से छह टीमें खेलेंगी। वहीं इस सीजन में चार नए क्लब पहली बार हिस्सा लेंगेनॉर्वे का बोडो/ग्लिम्ट, कज़ाकिस्तान का कैराट अल्माटी, साइप्रस का पाफोस और बेल्जियम का यूनियन सेंट-गिलोइस।

एथलेटिक बिलबाओ इस टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, उसने आखिरी बार 2014-15 में ग्रुप स्टेज खेला था। वहीं ओलंपियाकोस पिछले चार सीजन से बाहर रहा और विलारियल भी 2022 में लिवरपूल से सेमीफाइनल हारने के बाद पहली बार लौट रहा है। खास बात यह है कि 20 साल में पहली बार कोई यूक्रेनी टीम इसमें नहीं खेल रही, जबकि रूस पर हमले के बाद से सभी रूसी क्लब लगातार चौथे सीजन के लिए बैन हैं

ड्रॉ में मौजूद हैं 36 टीमें

ड्रॉ में मौजूद 36 टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर अलग-अलग पॉट में रखा गया है, जिसमें मौजूदा चैंपियन पीएसजी पॉट 1 में सबसे ऊपर है। पहले पॉट से एक टीम निकाली जाती है और फिर कंप्यूटर सिस्टम उसके लिए आठ विरोधी चुनता है, हर जगह से दो-दो टीमें। नियमों के तहत एक ही देश की टीमें आपस में नहीं भिड़ सकतीं और किसी फ्रेंचाइजी की दो से ज्यादा टीमें एक साथ नहीं रखी जातीं। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक सभी टीमें ग्रुप स्टेड के लिए तय नहीं हो जातीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें