Get App

एपल ने अपने ही कर्मचारी पर लगाया Oppo को सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप, दर्ज कराया केस

चेन शी एपल वॉच टीम में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट के तौर पर काम करते थे। एपल का आरोप है कि जून में कंपनी छोड़ने से पहले चेन ने 63 गोपनीय दस्तावेज डाउनलोड किए। ये दस्तावेज एपल वॉच की हेल्थ सेंसर तकनीक से जुड़े थे, जो इसे मार्केट में खास बनाते है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 4:37 PM
एपल ने अपने ही कर्मचारी पर लगाया Oppo को सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप, दर्ज कराया केस
ओप्पो का कहना है कि वे सभी कंपनियों के बिजनेस सीक्रेट्स का सम्मान करते हैं और उन्होंने एपल के किसी भी सीक्रेट का गलत इस्तेमाल नहीं किया है

Apple: एपल ने अपने ही पूर्व कर्मचारी डॉ. चेन शी और चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एप्पल का आरोप है कि चेन ने नौकरी छोड़ने से पहले एपल वॉच से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराई और इसे ओप्पो के साथ साझा किया। यह मुकदमा अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत में दर्ज किया गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

चेन शी एपल वॉच टीम में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट के तौर पर काम करते थे। एपल का आरोप है कि जून में कंपनी छोड़ने से पहले चेन ने 63 गोपनीय दस्तावेज डाउनलोड किए। ये दस्तावेज एपल वॉच की हेल्थ सेंसर तकनीक से जुड़े थे, जो इसे मार्केट में खास बनाते है। कंपनी का दावा है कि चेन ने यह सब अपने प्रतिद्वंद्वी ओप्पो के लिए किया। मुकदमे में एक चैट का भी जिक्र है, जिसमें चेन ने ओप्पो के एक अधिकारी को लिखा था, 'जितना हो सके उतनी जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं।'

ओप्पो का क्या है बयान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें