Paytm: जब से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई है लोग जेब में कैश रखना भूल गए हैं। जहां देखों वहां यूपीआई से पेमेंट किया जाता है। अब तो सभी के फोन में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे यूपीआई ऐप्स मौजूद रहते हैं। लेकिन इस समय Google Play द्वारा एक नोटिफिकेशन भेजा रहा जिस वजह से लोग चिंतित है। दरअसल, बात यह है कि गूगल प्ले द्वारा भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि Paytm UPI इस 31 अगस्त से काम नहीं कर पाएगी। इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं और कई तरह के फर्जी मैसेज भी वायरल हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी को खुद लोगों के सामने आना पड़ा। आइए जानते हैं कि कंपनी की तरफ से क्या गया है, क्या सच में Paytm बंद होने वाला है?