Get App

31 अगस्त के बाद क्या सच में बंद हो जाएगा Paytm? जानें पूरी हकीकत

Paytm: जब से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई है लोग जेब में कैश रखना भूल गए हैं। जहां देखों वहां यूपीआई से पेमेंट किया जाता है। अब तो सभी के फोन में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे यूपीआई ऐप्स मौजूद रहते हैं। लेकिन इस समय Google Play द्वारा एक नोटिफिकेशन भेजा रहा जिस वजह से लोग परेशान है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 12:13 PM
31 अगस्त के बाद क्या सच में बंद हो जाएगा Paytm? जानें पूरी हकीकत
31 अगस्त के बाद क्या सच में बंद हो जाएगा Paytm? जानें पूरी हकीकत

Paytm: जब से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई है लोग जेब में कैश रखना भूल गए हैं। जहां देखों वहां यूपीआई से पेमेंट किया जाता है। अब तो सभी के फोन में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे यूपीआई ऐप्स मौजूद रहते हैं। लेकिन इस समय Google Play द्वारा एक नोटिफिकेशन भेजा रहा जिस वजह से लोग चिंतित है। दरअसल, बात यह है कि गूगल प्ले द्वारा भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि Paytm UPI इस 31 अगस्त से काम नहीं कर पाएगी। इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं और कई तरह के फर्जी मैसेज भी वायरल हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी को खुद लोगों के सामने आना पड़ा। आइए जानते हैं कि कंपनी की तरफ से क्या गया है, क्या सच में Paytm बंद होने वाला है?

किन यूजर्स पर लागू होगा यह बदलाव

Paytm ने बताया कि यह बदलाव सिर्फ उन यूजर्स पर लागू होगा, जो बार-बार होने वाले भुगतानों जैसे- यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज या अन्य सब्सक्रिप्शन के लिए @paytm हैंडल का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, प्रभावित यूजर्स को अपने पुराने @paytm हैंडल को नए हैंडल जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi से बदलना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपका UPI ID rakesh@paytm है, तो अब यह rakesh@pthdfc या rakesh@ptsbi (आपके बैंक के अनुसार) हो सकता है।

जिनका @paytm हैंडल है, वे ये करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें