Infinix GT 30 5G+ launch date India: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix अपने GT 30 Pro को भारत में लॉन्च करने के बाद अब GT 30 5G+ को 8 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया और Flipkart पर टीजिंग शुरू कर दी है। टीजर्स के मुताबिक, इसे Blade White, Cyber Blue और Pulse Green कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जा सकती है। अब आइए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।