Get App

Whatsapp Outage: वॉट्सऐप डाउन! मैसेज भेजने, स्टेटस अपलोड करने में परेशानी; यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत

WhatsApp Outage: गुरुवार देर रात वॉट्सऐप डाउन (WhatsApp outage) हो गया। यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। सोशल मीडिया पर शिकायतें आईं और डाउन डिटेक्टर पर 11 बजे शिकायतों में तेज उछाल दर्ज हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:54 PM
Whatsapp Outage: वॉट्सऐप डाउन! मैसेज भेजने, स्टेटस अपलोड करने में परेशानी; यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत
डाउन डिटेक्टर पर भी वॉट्सऐप न चलने की कंप्लेन में करीब 11 बजे तेज उछाल आया।

WhatsApp Outage: मेटा का सोशल मैसेज ऐप वॉट्सऐप के गुरुवार, देर रात ऐप के डाउन होने की शिकायत की। कई यूजर्स का कहना था कि उन्हें  मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वॉट्सऐप डाउन होने की बात कही।

आउटेज के बारे में बताने वाली साइट डाउन डिटेक्टर पर भी 11 बजे वॉट्सऐप न चलने की कंप्लेन में करीब 11 बजे तेज उछाल आया। यहां पर करीब 1500 यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐप चलाने में परेशानी हो रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें