Chalo Kashmir: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए भारतीय ट्रैवल इंडस्ट्री ने 'चलो कश्मीर' अभियान शुरू किया है। आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित पर्यटक गांव इन दिनों वीरान नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष ने कई गांव को बड़ा झटका दिया है। होटल और रेस्तरां मालिक, दुकानदार और घोड़ागाड़ी संचालक एवं अन्य कारोबारी चिंतित हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद भी है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति से पर्यटकों की वापसी होगी और यह क्षेत्र फिर से गुलजार होगा।
