Get App

तुर्किए-अजरबैजान के खिलाफ भारतीयों का फूटा गुस्सा! 2000 से ज्यादा ट्रैवल बुकिंग रद्द, भारी पड़ रही पाकिस्तान की 'यारी'

ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में कमी आई है। साथ ही टिकट कैंसेलेशन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय पर्यटक अब इनकी जगह दूसरे वैकल्पिक स्थानों को चुन रहे हैं। शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को मई से जुलाई 2025 के बीच तुर्किए और अजरबैजान के लिए लगभग 2,000 बुकिंग कैंसेलेशन के रिक्वेस्ट मिल चुके हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 1:16 PM
तुर्किए-अजरबैजान के खिलाफ भारतीयों का फूटा गुस्सा! 2000 से ज्यादा ट्रैवल बुकिंग रद्द, भारी पड़ रही पाकिस्तान की 'यारी'
मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर भी तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में तेज गिरावट देखी गई है

तुर्किए और अजरबैजान को पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण अब भारतीय नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय पर्यटकों ने इन देशों की यात्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी है। करीब 2,000 पर्यटकों ने इन देशों की यात्रा के लिए कराए अपने टिकट को रद्द करा दिया हैं। तुर्किए और अजरबैजान ने दोनों ने हाल ही भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी के बाद सोशल मीडिया और कई नागरिक समूहों ने इन दोनों देशों के खिलाफ बॉयकॉट (बहिष्कार) की अपील की। इसका असर अब सीधे इन देशों की टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ता दिख रहा है।

टिकट कैंसेलेशन की होड़

ट्रैवल से जुड़ी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में तुर्किए और अजरबैजान के लिए बुकिंग में कमी आई है। साथ ही टिकट कैंसेलेशन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय पर्यटक अब इनकी जगह दूसरे वैकल्पिक स्थानों को चुन रहे हैं। इंडस्ट्री के प्रतिभागियों और एक्सपर्ट्स के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को मई से जुलाई 2025 के बीच तुर्किए और अजरबैजान के लिए लगभग 2,000 बुकिंग कैंसेलेशन के रिक्वेस्ट मिल चुके हैं।

एक प्रमुख एयरलाइन के अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, "सिर्फ पिछले एक हफ्ते में इस्तांबुल और बाकू के लिए करीब 2,000 बुकिंग या तो रद्द की गई हैं या आगे की तारीखों में टाली गई हैं।" हालांकि अगर तुर्किए या अजरबैजान जाने वाले कुल यात्रियों की संख्या को देखें, तो ये कैंसेलेशन अभी कुल यात्रियों का केवल 5 प्रतिशत हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर विरोध यूं ही चलता रहा, तो आगे चलकर इसका असर पर्यटन और एयरलाइन कंपनियों पर साफ दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें